►ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
रायबरेली: पटाखा बनाते समय कोठरी के अंदर हुआ विस्फोट, एक घायल हालत गंभीर, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
रायबरेली यूपी।
बछरावां थाना क्षेत्र के पस्तोर गांव में पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने व्यक्ति की नाजुक हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया। हथगोले बांधते समय हो गया विस्फोट दीपावली की चल रही थी तैयारी। पस्तोर गांव का रहने वाला मोहम्मद इश्तियाक पटाखा निर्माण का लाइसेंसी है। गांव के बाहर उसने अपना कारखाना बना रखा है। जब कारखाने में हथगोले बांधने का काम चल रहा था तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जिस कोठरिया में उसने कारखाना बना रखा था वह ज़मींदोज़ हो गई दूर तक विस्फोट की आवाज़ सुनी गई। आवाज़ सुनकर लोग कारखाने की तरफ दौड़े। यहां इश्तियाक लहूलुहान हालत में मलबे के नीचे दबा था। किसी तरह उसे निकाल कर सीएचसी भेजा गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद इश्तियाक को जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया। ज़िला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए केजीएमयू लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि कारखाना लाइसेंसी था। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि एक लाइसेंसी धारक पटाखे बना रहे थे किन कारणों से घटना घटी है जिसकी जांच सीएफओ और टीम के द्वारा कराई जा रही है। जल्द ही कारण पता लग जायेगा और सभी लाइसेंस धारकों को निर्देश दे दिया गया है कि नियमों का पालन करके ही कार्य करें।