आरोप: गलत इंजेक्शन लगाने से गई मासूम की जान, स्वास्थ्य विभाग पर खड़े हो रहे सवाल, आखिर मासूम की मौत का जिम्मेदार कौन? गहनता से जांच पड़ताल में जुटी महराजगंज पुलिस

आरोप: गलत इंजेक्शन लगाने से गई मासूम की जान, स्वास्थ्य विभाग पर खड़े हो रहे सवाल, आखिर मासूम की मौत का जिम्मेदार कौन?  गहनता से जांच पड़ताल में जुटी महराजगंज पुलिस
आरोप: गलत इंजेक्शन लगाने से गई मासूम की जान, स्वास्थ्य विभाग पर खड़े हो रहे सवाल, आखिर मासूम की मौत का जिम्मेदार कौन?
गहनता से जांच पड़ताल में जुटी महराजगंज पुलिस

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा स्वास्थ्य विभाग। गंवानी पड़ रही मासूमों को अपनी जान। आपको बता दें इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से रोजाना कोई ना कोई अपनी जान से हांथ धो रहा है।  7 वर्षीय मासूम निवासी अजीजगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला को बुखार की शिकायत थी परिजनों द्वारा थूलवासां चौराहे पर मेडिकल स्टोर संचालक वीरेन्द्र यादव द्वारा गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे मासूम की हालत बिगड़ने लगी आनन फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही से मासूम की जान चली गई। परिजनों द्वारा पूरी घटना की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस से किया है और कार्यवाही की मांग की गई है। महराजगंज कोतवाली पुलिस जांच कर कार्यवाही करने की बात कर रही है। उधर स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप, अवैध हॉस्पिटल को लगातार बढ़ावा दे कर अपनी जेब गरम कर रहे है। ज्यादा तर मेडिकल स्टोरों पर इंजेक्शन लगाया जाता है व इलाज किया जाता है। ऐसे ही अमावां व महराजगंज क्षेत्र में अवैध हॉस्पिटल व झोलाछाप डाक्टरों की भरमार है और ऐसे ही लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे है और जिम्मेदार अधिकारी अपनी जेब गरम कर तमाशा देख रहे है।