नगरपंचायतमहराजगंज: डिप्टी डायरेक्टर रश्मि सिंह के निरीक्षण में गौशाला में सभी व्यवस्था मिली चाक-चौबंद
जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति
महराजगंजरायबरेली। शनिवार को डिप्टी डायरेक्टर रश्मि सिंह ने किया गौशाला और पिंक टॉयलेट का निरीक्षण। आपको बता दें गौशाला और पिंक टॉयलेट के निरीक्षण से संतुष्ट दिखी डिप्टी डायरेक्टर। मौजूद गायों को केला व गुड खिलाते हुए सभी व्यवस्था बेहतरीन मिलने पर की सराहना। वहीं इस दौरान अधिशासी अधिकारी अर्पणा मिश्रा सहित नगर पंचायत के कर्मचारियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।