बदलते मौसम का प्रभाव: डायरिया का बढ़ा प्रकोप, एक ही गांव में एक साथ डायरिया से ग्रसित हुए दर्ज़नो लोग, शुरू की गई साफ सफाई

बदलते मौसम का प्रभाव: डायरिया का बढ़ा प्रकोप, एक ही गांव में एक साथ डायरिया से ग्रसित हुए दर्ज़नो लोग, शुरू की गई साफ सफाई
बदलते मौसम का प्रभाव: डायरिया का बढ़ा प्रकोप, एक ही गांव में एक साथ डायरिया से ग्रसित हुए दर्ज़नो लोग, शुरू की गई साफ सफाई

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। बदलते मौसम का प्रभाव: डायरिया का बढ़ा प्रकोप, एक ही गांव में एक साथ डायरिया से ग्रसित हुए दर्ज़नो लोग, शुरू की गई साफ सफाई। क्षेत्र के टूक गांव में डायरिया का बढ़ता प्रकोप देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया आनन फानन में पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया। उसके बाद जिम्मेदार अधिकारी जागे गांव में पहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम। लोगो के घर घर जाकर कर रही जांच पड़ताल। वहीं सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर अलर्ट दिख रही स्वास्थ्य विभाग की टीम।