बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

रिपोर्ट: धीरेन्द्र प्रताप सिंह

महराजगंज रायबरेली। क़स्बा स्थित एक बैंक में आग लगने से कई लाखों का नुकसान हो गया। बीती रात करीब 2 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग में बैंक का फर्नीचर और कई उपकरण जलकर खाक हो गए। बैंक प्रबंधक के अनुसार लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बैंक में रखे महत्वपूर्ण अभिलेख और दस्तावेज सुरक्षित बताए गए हैं, उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

 आग की सूचना मिलने के बाद तत्काल बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक  और अग्निशमन केंद्र को सूचित किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अग्निशमन दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक ने पुष्टि की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और लगभग 5 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन सभी अभिलेख सुरक्षित हैं।