पाली में कुश्ती का आयोजन : पहलवानों ने दांव-पेंच लगाकर दमदार प्रदर्शन किया

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। विगत कई वर्षों से हो रही कुश्ती। आपको बता दें पाली में नाग पंचमी के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा दंगल का आयोजन किया जाता है। पूर्व प्रधान पुत्तन सिंह अतरेहटा ने पहलवानों से परिचय प्राप्त किया और उनका साहस बढ़ाया। पहलवानों ने दांव-पेंच लगाकर दमदार प्रदर्शन किया। दर्शकों ने तालियों की गड़गडाहट से पहलवानों का हौंसला बढ़ाया। पहलवानों को पदक व नगद राशि भेंटकर प्रोत्साहित किया। पुत्तन सिंह ने कहा कि कुश्ती भारत का बहुत प्राचीन खेल है इसे आगे बढ़ाने में सभी को योगदान देना चाहिए। इस मौके पर जगदंबा सिंह, रोहित सिंह, राम पाल मौर्य, राम समुझ, अखिलेश यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।






