लखनऊ: निलंबित IPS मणिलाल पाटीदार पर बड़ी कार्रवाई, भारतीय पुलिस सेवा से किए गए बर्खास्त, पढ़ें क्या है पूरा मामला

लखनऊ: निलंबित IPS मणिलाल पाटीदार पर बड़ी कार्रवाई, भारतीय पुलिस सेवा से किए गए बर्खास्त, पढ़ें क्या है पूरा मामला
लखनऊ: निलंबित IPS मणिलाल पाटीदार पर बड़ी कार्रवाई, भारतीय पुलिस सेवा से किए गए बर्खास्त, पढ़ें क्या है पूरा मामला

जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति

लखनऊ। भ्रष्टाचार के एक मामले में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के निलंबित अधिकारी मणिलाल पाटीदार से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है।  आपको बता दें कि आईपीएस मणिलाल पाटीदार को भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिलाल पाटीदार के खिलाफ ये एक्शन लिया है। वर्तमान में मणिलाल पाटीदार लखनऊ जेल में है बंद हैं। पुलिस की वेबसाइट से भी मणिलाल पाटीदार का नाम हटा दिया गया है। यूपी पुलिस में 2014 बैच के आईपीएस अफसरों की सिविल लिस्ट से भी मणिलाल पाटीदार का नाम का दिया गया है केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करते हुए मणिलाल पाटीदार को बर्खास्त किया है।
पाटीदार पर आरोप है कि उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम कर रहे क्रशर व्यवसायी इंद्र कांत त्रिपाठी के सहयोगी अमित तिवारी को फोन कर उनसे प्रतिमाह दो लाख रुपये रिश्वत मांगी थी इसके बाद व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली थी उत्तर प्रदेश की विजिलेंस विंग ने मणिलाल पाटीदार के खिलाफ दर्ज केस में चार्जशीट भी दाखिल की है।