रायबरेली: बच्चों के भीतर प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही यूपीएस पहरेमऊ की शिक्षिका प्रीति सक्सेना

रायबरेली: बच्चों के भीतर प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही यूपीएस पहरेमऊ की शिक्षिका प्रीति सक्सेना

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली: बच्चों के भीतर प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही यूपीएस पहरेमऊ की शिक्षिका प्रीति सक्सेना

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनको समुदाय से जोड़ने के उन्हें परिवेश के रोजगार और संस्कृतियों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। आपको बता दें वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजना शिक्षक विद्यार्थी संबंध बच्चों में बचपन से ही रचनात्मक कलाएं सीखने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य को लेकर प्रारंभ की गई है। जब बच्चे स्वयं कोई वस्तु बनाना सीखते हैं तो उनमें सृजनात्मकता बढ़ती है तथा उसके बारे में सोचने का दृष्टिकोण भी बहुत व्यापक हो जाता है। बच्चों के भीतर इन प्रतिभाओं को निखारने का काम यूपीएस पहरेमऊ विकास क्षेत्र अमावाँ की शिक्षिका प्रीति सक्सेना कर रही हैं। वहीं इस योजना के अंतर्गत बच्चों को शिक्षिका ग्राम सभा में स्थित खेत खलिहान, औषधीय पौधे, डाकघर, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराती हैं। भ्रमण के दौरान बच्चों को उस स्थल की महत्ता से परिचित कराया जाता है तथा बच्चे औषधीय पौधे विद्यालय में तथा अपने घर के आस-पास भी लगाने को लेकर प्रेरित होते हैं इस प्रकार छात्रों को मनोरंजक तरीके से सीखने का मौका मिल रहा है।