प्रजापति होली मिलन समारोह, 19 मार्च को होगा भव्य आयोजन

प्रजापति होली मिलन समारोह, 19 मार्च को होगा भव्य आयोजन

राजन प्रजापति

प्रजापति होली मिलन समारोह, 19 मार्च को होगा भव्य आयोजन

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

रायबरेली। प्रजापति समाज द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि प्रजापति उत्थान महासभा रायबरेली द्वारा इस वर्ष का होली मिलन समारोह का आयोजन रिफॉर्म क्लब जिला अस्पताल चौराहा, रायबरेली में 19 मार्च 2023 दिन रविवार को होना सुनिश्चित हुआ है। अध्यक्ष पंकज ने सभी भाई बहनों से आग्रह किया कि समारोह में अधिक से अधिक समाज के बच्चों को प्रतिभाग करवा कर सांस्कृतिक कार्यक्रम को अधिक से अधिक सफल बनाने में अपना  योगदान देने का कष्ट करें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े सभी सम्मानित साथी भी सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आग्रह एवं अनुरोध किया। उन्होंने बताया की जिला कमेटी एवं समस्त ब्लॉकों की कमेटियां भी समाज के लोगों के पास जाकर 19 मार्च रविवार को होने वाले होली मिलन समारोह के बारे में प्रचार-प्रसार कर रहीं हैं।