महराजगंज तहसील गेट व आसपास हटाया गया अतिक्रमण, उपजिलाधिकारी ने दिये सख्त निर्देश • कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसारता जा रहा सभी लोग मास्क लगाए व कोरोना नियमों का पालन करें, नहीं तो होगी कार्यवाही: राजेन्द्र कुमार शुक्ला (एसडीएम)

महराजगंज तहसील गेट व आसपास हटाया गया अतिक्रमण, उपजिलाधिकारी ने दिये सख्त निर्देश • कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसारता जा रहा सभी लोग मास्क लगाए व कोरोना नियमों का पालन करें, नहीं तो होगी कार्यवाही: राजेन्द्र कुमार शुक्ला (एसडीएम)

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज तहसील गेट व आसपास हटाया गया अतिक्रमण, उपजिलाधिकारी ने दिये सख्त निर्देश 
कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसारता जा रहा सभी लोग मास्क लगाए व कोरोना नियमों का पालन करें, नहीं तो होगी कार्यवाही: राजेन्द्र कुमार शुक्ला (एसडीएम)

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी राजेंद्र कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल व नगर पंचायत के कर्मचारियों की मौजूदगी में तहसील गेट व आसपास अतिक्रमण हटाया गया। आपको बता दें लगातार समय समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है एकबार फिर अभियान चलाया गया और तहसील गेट व आसपास ठेला, गुमटी सहित अन्य को हटाया गया। उपजिलाधिकारी राजेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा तहसील के आसपास अतिक्रमण को हटाया जा रहा है और कस्बा में भी अतिक्रमण हटवाया जायगा अतिक्रमणकर्ता अपने आप अतिक्रमण हटा ले तो कार्यवाही से बच जायंगे नहीं तो जेसीबी से हटवाया जायगा। ठेला गुमटी सहित अन्य दुकानों पर भीड़ ना लगाए व मास्क जरूर सभी लोग लगाए एकबार फिर कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसारता जा रहा है। लगातार मिल रहे मरीजों के बाद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं। बाजार हो या अस्पताल इक्का दुक्का लोग ही मास्क पहने नजर आते है। सामाजिक दूरी का भी कहीं भी पालन होता नहीं दिख रहा है सभी लोग सतर्क रहे नहीं तो कार्यवाही के लिये तैयार रहे।