रायबरेली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीoकेo स्कूल में निकाली गयी भव्य रैली, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
रायबरेली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीoकेo स्कूल में निकाली गयी भव्य रैली, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
रायबरेली सताँव। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सताँव क्षेत्र के बी. के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल सहजौरा सताँव द्वारा क्षेत्र में एक भव्य रैली निकाली गयी। विद्यालय में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया उसके बाद विद्यालय से क्षेत्र के गाँवों रौला, पूरे लालबहादुर, लोहड़ा, पूरे दुबिन एवं सहजौरा आदि गाँवों से होती हुई एक शानदार रैली निकाली गयी। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता एवं देशभक्ति के प्रति प्रेरित किया गया। क्षेत्र के लोगों ने रैली की भव्यता की कोटि कोटि प्रशंसा की। विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा स्वतंत्रता के महापुरुषों के किरदारों के रूप में छात्रों को तैयार किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक छोटे लाल सिंह, प्रधानाचार्य आलोक सिंह एवं विद्यालय के शिक्षक अमरपाल यादव, आशीष प्रजापति, सुनील बाजपेई, विकास द्विवेदी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाए एवं सैकड़ों छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य आलोक द्वारा अंत में मिष्ठान का वितरण किया गया एवं छात्रों को सम्मानित भी किया गया।