रायबरेली: होटल में अचानक लग गई आग, सुरक्षा व्यवस्था के नहीं थे कोई इंतजाम, किसी तरह बची जान

रायबरेली: होटल में अचानक लग गई आग, सुरक्षा व्यवस्था के नहीं थे कोई इंतजाम, किसी तरह बची जान

ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति 

रायबरेली। होटल में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। निजी होटल में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई होटल में रह रहे लोगों को जब आग लगने की जानकारी हुई तो वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। वहीं सूचना पाकर मौके पर डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शहर कोतवाली क्षेत्र के झलकारी बाई चौराहे पर स्थित होटल ओम क्लार्क इन में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई होटल के कमरों में रुके लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई धुएं के गुबार को देखकर लोगों के होश उड़ गए जानकारी पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की दो-दो गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। होटल में रुके हुए लोगों ने बताया होटल की तरफ से कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी किसी तरह हम लोग कमरों से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग होटल के किचन में लगी थी आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि पड़ताल में ये बात भी सामने आई है कि होटल ने फायर विभाग से एनओसी नहीं ली हुई थी।