जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के महराजगंज तहसील व ब्लाक के निरीक्षण के दौरान रणविजय सिंह एडवोकेट ने महराजगंज-इन्हौना मार्ग को बनवाने की किया मांग, दिया शिकायती पत्र
►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। गुरुवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने महराजगंज तहसील व ब्लाक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महराजगंज से इन्हौना मार्ग को बनवाने के लिये रणविजय सिंह (एडवोकेट) प्रधान प्रतिनिधि मुरैनी ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र में कहा गया कई वर्षों से इन्हौना मार्ग खस्ताहाल पड़ा हुआ है जिस पर चलना मुश्किल हो गया है। कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराया गया लेकिन सिर्फ खानापूर्ति की गई धरातल पर कार्य नहीं किया गया। इस रोड को लेकर कई बड़े धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है और कई बार इसकी शिकायत भी की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिस पर डीएम ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
►रणविजय सिंह (एडवोकेट) प्रधान प्रतिनिधि मुरैनी ने जानकारी देते हुए बताया महराजगंज-इन्हौना मार्ग बड़ी समस्या है जिसको बनवाने के लिये पहले भी संघर्ष किया गया है और एकबार फिर जिलाधिकारी को इस बड़ी समस्या से अवगत कराया गया है।