हैदरगढ़: दीप हॉस्पिटल (आँख का अस्पताल) द्वारा मोतियाबिंद का निःशुल्क 70 लोगों का ऑपरेशन किया गया
►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
हैदरगढ़ बाराबंकी। दीप हॉस्पिटल (आँख का अस्पताल) द्वारा मोतियाबिंद का निःशुल्क 70 ऑपरेशन किया गया। आपको बता दें दीप हॉस्पिटल लखनऊ - सुल्तानपुर रोड, गोतौना, हैदरगढ़ में सफलता से मोतियाबिंद के 70 ऑपरेशन किए गए।
डाo दुष्यंत सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने जानकारी देते हुए बताया दीप हॉस्पिटल द्वारा लगातार निःशुल्क आंखो की जांचे मशीनों द्वारा किया जाता है। मशीनों द्वारा जांच, पर्दे की जांच, आंखो की एलर्जी, (खुजली, पानी आना) चश्मे के नंबर, कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, कालापानी, मशीनों द्वारा ऑपरेशन, लेसिक लेजर से चश्मे, नाखना (आंखो में माँस का बढ़ना) सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।