मुरैनी ग्राम पंचायत का विकास मेरी पहली प्राथमिकता: रणविजय सिंह (प्रधान प्रतिनिधि) | विकास कार्यों का जज्बा देख लोग कर रहें जमकर सराहना
►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। ग्राम पंचायत मुरैनी के एक जागरूक युवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट निवासी खैरवा की पहल ने कुछ समय में ही इस ग्राम पंचायत के ऊपर लगे पिछड़ेपन के दाग को हटाकर अति विकसित ग्राम पंचायत की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया।
मुरैनी ग्राम सभा में सैकड़ों स्ट्रीट लाइट, एक दर्जन से अधिक सौर ऊर्जा, 600 मीटर इंटरलॉकिंग, लगभग एक किलोमीटर खड़ंजा, डेपारमऊ चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा, मच्छरों को मारने की फागिंग मशीन, श्री गौरी शंकर बाबा की बारादरी का कायाकल्प, लगभग 5 किलोमीटर सिंचाई हेतु कच्ची नाली की साफ-सफाई, ग्राम सभा में झाड़ सफाई, कायाकल्प पंचायत भवन, सैकड़ों लोगों की पेंशन, सैकड़ों आवास अन्य विकास कार्य ग्राम सभा मुरैनी में प्रगति पर है।
लगातार विकास कार्य किए जा रहें है और लगातार कार्य जारी रहेगा जिसकी सराहना ग्राम पंचायत ही नही बल्कि पूरी तहसील क्षेत्र में है। ग्राम प्रधान का विकास कार्य दूसरे ग्राम प्रधानों के लिए एक नजीर बन गया है। क्षेत्र में जिसकी चर्चा हमेशा बनी रहती है।