उद्यान की समय-समय पर निगरानी की जाए और यहां पर सौन्दरिकरण का कार्य कराया जाए: डीएम__ जिलाधिकारी ने इंदिरा उद्यान का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने इंदिरा उद्यान का किया औचक निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इंदिरा उद्यान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था देखी और साथ ही डीएफओ आशुतोष अग्रवाल को निर्देश दिया कि उद्यान की समय-समय पर निगरानी की जाए और यहां पर सौन्दरिकरण का कार्य कराया जाए। उद्यान में पर्यावरण महत्व के पौधों का रोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यान में बच्चों के खेलने कूदने, मनोरंजन और झूला झूलने के साधन उपलब्ध कराये जाए। लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए औषधिय वनस्पतियों का भी रोपण कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि चूंकि इस उद्यान का उपयोग लोग सुबह-शाम योगा और व्यायाम के लिए करते हैं अतः यहां पर सुरक्षा व्यवस्था भी रखी जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि उद्यान की बाउंड्री वॉल का कार्य अति शीघ्र पूरा कराया जाए। इस अवसर पर डीएफओ रायबरेली, अपर जिला अधिकारी प्रशासन के अतिरिक्त उद्यान के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।