न्यायालय के आदेश पर प्रधान और जनसेवा केंद्र संचालक पर दर्ज किया गया मुकदमा, जांच शुरू

न्यायालय के आदेश पर प्रधान और जनसेवा केंद्र संचालक पर दर्ज किया गया मुकदमा, जांच शुरू
न्यायालय के आदेश पर प्रधान और जनसेवा केंद्र संचालक पर    दर्ज किया गया मुकदमा, जांच शुरू

जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। विकासखण्ड महराजगंज के ज्योना ग्राम पंचायत में शुरू हुई राजनीति हर दिन ले रही नया मोड। आपको बता दें ग्राम प्रधान व जनसेवा केन्द्र संचालक पर अभिलेखों में हेराफेरी कर निवास प्रमाण पत्र जारी करा कर गैर पते का आधार कार्ड बनवाने का आरोप लगा है जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर दोनो के ख़िलाफ़ पुलिस न मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के आलिमगंज मजरे ज्योना निवासी पूर्व कोटेदार मंसूर अली पुत्र इमाम अली ने न्यायालय में एक अर्जी दाखिल कर बताया कि ज्योना गांव के प्रधान उमेश कुमार उर्फ कुन्नू ने तहसील के सामने सुपर मार्टके स्थित एक जनसेवा केन्द्र के संचालक से मिलकर फर्जी व कूट रचित अभिलेख लगाकर दूसरे गांव का उसका निवास प्रमाण पत्र जारी कराया। जारी प्रमाण पत्र के जरिये आधार कार्ड में पता बदलवा दिया गया। जिसके आधार पर उसकी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान का लाइसेंस निरस्त करवा दिया। मंसूर अली ने जब  न्यायालय की शरण ली तब जाकर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया और जांच पड़ताल में जुट गई है।