पत्रकार पर हमला करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, लूटे गए नगद रुपये बरामद, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के वी-मार्ट के निकट दिनदहाड़े पत्रकार पर एक शातिर अभियुक्त ने जानलेवा हमला कर दिया। शातिर अभियुक्त को पुलिस ने कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। यही नहीं, पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त किया गया पत्थर और लूटे गए नगद रुपए भी बरामद कर लिया है। शेष अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। शुक्रवार दोपहर के बाद कोतवाली क्षेत्र के वी मार्ट के पास शिवा सोनकर व उसके अन्य अज्ञात साथियों ने सुशील सिंह पुत्र श्री पाल सिंह निवासी जवाहर विहार कॉलोनी मलिक मऊ थाना मिल एरिया पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला कर जेब में रखे नगदी लूट लिया। भीड़भाड़ इलाके में हूई इस वारदात ने पुलिस कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया था। घायल अवस्था में खून से लथपत पत्रकार को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था।
पत्रकार साथी पर हुए हमले की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में पत्रकार परिवार सहित नेताओं ने पहुंचकर घटना के प्रति निंदा की थी। बताया जाता है कि घटना उस समय की है जब नामांकन के बाद राहुल गांधी का काफिला निकल चुका था और पत्रकार कवरेज़ के बाद सुपर मार्केट की तरफ जा रहा था। मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। मिली तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन मुख्य आरोपी शिवा सोनकर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ सलाखों के पीछे तो भेज दिया।