जल जीवन मिशन योजना: इंजीनियर को जमकर पीटा, कपड़े फाड़े, जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

जल जीवन मिशन योजना: इंजीनियर को जमकर पीटा, कपड़े फाड़े, जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
जल जीवन मिशन योजना: इंजीनियर को जमकर पीटा, कपड़े फाड़े, जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। जल जीवन मिशन योजना का काम करा रही कार्यदायी एजेंसी एनसीसी के इंजीनियर की पिटाई कर दी गई। इंजीनियर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आपको बता दें गोंडा जिले के इटिया थोक थाना क्षेत्र के जयप्रभा मजरे जानकीनगर गांव निवासी आलोक कुमार तिवारी एनसीसी लिमिटेड में इंजीनियर हैं। पुलिस को तहरीर देकर आलोक ने बताया कि बुधवार को वह जतुवाटप्पे मजरे थुलवासा गांव में पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम करा रहा था। इसी दौरान गांव के दो लोगों ने कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। उनके कपड़े फाड़ दिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम ने बताया कि शिकायत के बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जांच कर प्रकरण में कार्रवाई की जाएगी।