►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
चाय पी रहे 6 लोगों पर मौत बनकर पलटा डंपर, डीएम-एसपी ने मृत हुए लोगों के परिवार से मिलकर दी सांत्वना, राज्य मंत्री दिनेश सिंह पीड़ित परिवारों से मिले
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। बुधवार की सुबह गुरबख्शगंज थाना इलाके के बांदा-बहराइच मार्ग पर हुआ इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयावह था कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है। वहीं कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क किनारे चाय पी रहे लोगों को डंपर ने रौंद दिया दुर्घटना में जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग डम्फर के नीचे दब गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो को निकाल कर जब अस्पताल भेजा गया तब तक एक व्यक्ति ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। मामला गुरबख्शगंज थाना इलाके के बांदा बहराइच मार्ग का है। यहां खगिया खेड़ा गांव में नहर किनारे चाय के ढाबे पर दर्जन भर से ज़्यादा ग्रामीण तड़के चाय पी रहे थे, तभी बछरावां की तरफ से आ रहा एक डंपर कोहरे के चलते घुमावदार सड़क पर बने ढाबे को देख न सका और उसे रौंदता हुआ पलट गय ट्रक की चपेट में आकर तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए है घटना की जानकारी होने पर एसडीएम लालगंज आशीष सिंह, सीओ महिपाल पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीएम माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हादसे के बाद बांदा-बहराइच एनएच पाए लंबा जाम लग गया प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के तीन हाइड्रा मंगवा कर नहर में गिरे डम्फर को बाहर निकाला जिसमें दो लोग और दबे हुए मिले डम्फर के नीचे दबे हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डीएम और एसपी ने हादसे में मृत हुए लोगों के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
भीषण सड़क हादसे में मृतकों व घायलों के परिजनों से मिले स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की किया कामना, हर संभव मदद का दिया आश्वासन।