झूठे आरोप लगाने वाला दवा व्यवसायी बेनकाब, रायबरेली पुलिस ने पत्रकार को दी क्लीनचिट
ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
रायबरेली। दवा व्यवसायी की एक खबर चलने से ऐसी बौखलाहट मची की पत्रकार पर ही झूठा आरोप लगा दिया, सीओ सदर की जाँच में पत्रकार को क्लीन चिट मिल गई है। आपको बता दें पत्रकार पर लगाए गए आरोप जाँच में झूठे साबित हुए है। दवा व्यवसाई का नोटों को गत्ते में भरते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसकी शिकायत दवा व्यवसायी ने एसपी से शिकायत किया था। कहा गया पत्रकार रोहित मिश्रा द्वारा उन्हे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है और उनसे दो लाख रूपये की रंगदारी मांग रहे है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने जाँच सीओ सदर को सोंपी और जाँच में पत्रकार पर लगा आरोप झूठा पाया गया दवा व्यवसायी की बात निकली फर्जी और पुलिस ने पत्रकार रोहित मिश्रा को दी क्लीन चिट।