रायबरेली पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कहा वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे रायबरेली में बनेंगे, 150 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी: अश्विनी वैष्णव
►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
रायबरेली पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कहा वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे रायबरेली में बनेंगे, 150 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी: अश्विनी वैष्णव
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे रायबरेली में बनेंगे। लालगंज मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में अप्रैल माह से वंदे भारत ट्रेन के डब्बे बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए 150 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। वहीं मशीनें अगले माह से यहां आने लगेंगी। रायबरेली के लालगंज में पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहीं।
रेलवे का निजीकरण नहीं उद्घाटन के दौरान रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि रेलवे के निजीकरण नहीं हो रहा और न ही निगमीकरण किया जाएगा उन्होंने कहा कि बहरहाल सरकार की अभी ऐसी कोई मंशा नहीं है आपको बता दें कि काफी समय से रेलवे के निजीकरण की बातें सामने आ रही थीं इतना ही नहीं कई जगहों पर रेलवे कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में धरना-प्रदर्शन भी किया।