रायबरेली: मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अभियान के तहत जिलाधिकारी के प्रयास से 1573 लाभार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ

रायबरेली: मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अभियान के तहत जिलाधिकारी के प्रयास से 1573 लाभार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ
रायबरेली: मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अभियान के तहत जिलाधिकारी के प्रयास से 1573 लाभार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के प्रयास से कोविड महामारी के दौरान प्रभावित बच्चों को लाभान्वित करने के लिए अभियान चला कर 1573 लाभार्थियों के आवेदन को किया गया स्वीकृत, कोविड-19 महामारी से प्रभावित बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें योजना का लाभ देने के निर्देश दिए थे, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि मार्च 2020 के पश्चात से ही मृतकों के बच्चों को अभियान चला कर चिन्हित किया जा रहा है इस स्वीकृति के पश्चात जिले में लाभार्थियों की संख्या 1573 हो गई है और लगभग ढाई सौ से अधिक आवेदनों की जांच चल रही है जिसको‌ शीघ्र पूरा कर कर उन लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में ऐसे अधिक से अधिक बच्चों को चिन्हित किया जाए और उन्हें योजना का लाभ दिया जाए, जिलाधिकारी ने कहा कोविद-19 महामारी के बाद बहुत से बच्चों ने अपने अभिभावकों को खो दिया। जिससे उन्हें मानसिक और शैक्षणिक हानि उठानी पड़ी। इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा बाल सेवा योजना शुरू की गई जिसका उद्देश्य महामारी से प्रभावित बच्चों को संरक्षण प्रदान करना है।