बड़ी खबर: Facebook के 10 लाख यूजर्स का डेटा लीक, कंपनी की चेतावनी, तुरंत बदलें अपना पासवर्ड
राजन प्रजापति
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुछ सालों से फेसबुक के डेटा लीक होने के कई मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर भी सवाल खड़े होते रहे हैं इस बीच एक बार फिर डेटा चोरी होने का मामला सामने आया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक मेटा ने शुक्रवार को 10 लाख यूजर्स की जानकारी पासवर्ड के साथ लीक होने की चेतावनी जारी की है जिसमें कहा गया है कि यूजर्स का ये डेटा थर्ड पार्टी एप्स के जरिए लीक हुआ है कंपनी के एक अधिकारी डेविड एग्रानोविच ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि इस साल में अब तक मेटा ने 400 से अधिक ऐसे एप्लिकेशन्स की पहचान की है जो एप्पल या एंड्रॉइड के लिए तैयार कर डेटा चोरी कर रहे थे ये आसानी से एप्पल और Google एप स्टोर पर उपलब्ध हैं कंपनी ने यूजर्स को तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी है।