बंजर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई, अब होगी कार्यवाही

ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। बंजर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत उपजिलाधिकारी से की गई। सोथी प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत सिंह ने उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया भूमि पट्टेदार राम विशाल पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम सोथी उपजिलाधिकरी के आदेश पर 12 जुलाई 2024 को पट्टा निरस्त करके उक्त भूमि को ग्राम सभा में दर्ज की गई उसी भूमि पर एक व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया और बुआई कर ली। प्राथी ने 11 नवम्बर को उपजिलाधिकारी से भूमि ग्राम सभा को सुपुर्द करने के लिए गुहार लगाई थी लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल की हीला हवाली के चलते मामले को हल्के बस्ते में डाल दिया गया। वहीं एक बार फिर उपजिलाधिकारी से शिकायत करने पर उपजिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए हैं।




