महराजगंज ब्लाक की एक ग्राम पंचायत में किया गया बड़ा फर्जीवाडा, जाँच में खुलासा बिना काम किए ही कर दिया भुगतान, नोटिस जारी

महराजगंज ब्लाक की एक ग्राम पंचायत में किया गया बड़ा फर्जीवाडा, जाँच में खुलासा   बिना काम किए ही कर दिया भुगतान, नोटिस जारी
महराजगंज ब्लाक की एक ग्राम पंचायत में किया गया बड़ा फर्जीवाडा, जाँच में खुलासा 
बिना काम किए ही कर दिया भुगतान, नोटिस जारी 

ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति 

महराजगंज रायबरेली। ब्लाॅक क्षेत्र के कोटवा मदनिया गांव में बिना काम किए ही भुगतान कर दिया गया शिकायत के बाद जाँच में खुलासा हुआ है। ग्रामीण ने ज़ब डीएम को शिकायती पत्र दिया उसके बाद जाँच शुरू हुई तो फर्जीवाडा पकड़ में आ गया और ग्राम पंचायत अधिकारियों को नोटिस जारी कर दी गई आवंटित धनराशि को जमा करने के आदेश दिए हैं। जब मामले की जांच बीडीओ को दी गई तो जाँच में फर्जीवाड़ा किए जाने की पुष्टि हो गई। कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए धनराशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया लगातार ग्राम पंचायत में ऐसे ही जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ब्लाक में जमे कई ग्राम पंचायत अधिकारियों के कारनामों की पोल खुलने लगी है दिन भर भ्रष्टाचार करने की नई-नई योजना बनाते रहते हैं जिसकी चर्चा अब जिले स्तर पर भी होने लगी है।