विकास कार्यों से चमक उठी ग्राम पंचायत जमोलिया, श्री नाथ बाबा धाम मनरेगा पार्क बना आकर्षण का केन्द्र | प्रधान अंजनी गुप्ता व ग्रपं अधिकारी मनोज कुमार के प्रयासों ने विकास की नई ऊंचाइयां दी

विकास कार्यों से चमक उठी ग्राम पंचायत जमोलिया, श्री नाथ बाबा धाम मनरेगा पार्क बना आकर्षण का केन्द्र | प्रधान अंजनी गुप्ता व ग्रपं अधिकारी मनोज कुमार के प्रयासों ने विकास की नई ऊंचाइयां दी

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

विकास कार्यों से चमक उठी ग्राम पंचायत जमोलिया, श्री नाथ बाबा धाम मनरेगा पार्क बना आकर्षण का केन्द्र 
प्रधान अंजनी गुप्ता व ग्रपं अधिकारी मनोज कुमार के प्रयासों ने विकास की नई ऊंचाइयां दी

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। विकास कार्य से चमक उठी ग्राम पंचायत जमोलिया। आपको बता दें महराजगंज विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जमोलिया में लगातार विकास कार्य होने से ग्राम पंचायत विकास कार्य से चमक उठी।
ग्राम प्रधान जमोलिया अंजनी कुमार गुप्ता व ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार द्वारा लगातार ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी सुविधा मिल रही है। वहीं 2020-21 में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया और श्री नाथ बाबा धाम मनरेगा पार्क को बहुत सुन्दर ढंग से बनाया गया है जिसमें बाउंड्रीवाल, स्ट्रीट लाइटें, सांस्कृतिक मंच सहित अन्य कई सुविधाएं दी गई है जो बेहद आकर्षण का केन्द्र दिख रहा है और कार्य अभी भी चल रहा है जल्द ही उद्घाटन किया जायगा।
बारात घर, स्कूल कि बाउंड्रीवॉल, इंटरलॉकिंग 500 मीटर, बारात घर का कायाकल्प, पंचायत भवन में रंगाई पुताई सहित काफी अच्छे ढंग से बनाया गया है। ग्राम प्रधान अंजनी कुमार गुप्ता ने कहा ग्राम पंचायत में विकास कार्य करना व लोगों कि समस्याओं को सुनना व समझना मेरी पहली प्राथमिकता है। जिससे ग्राम पंचायत के लोगों को सुविधाएं मिली है। पंचायत में उनके प्रयासों ने विकास की नई ऊंचाइयां दी है।