षड्यंत्र कर लगातार किया जा रहा परेशान, पीड़ित ने सीओ से लगाई न्याय की गुहार
रिपोर्ट: धीरेन्द्र प्रताप सिंह
महराजगंज रायबरेली। लंबे समय से मानसिक रूप से एक परिवार के सदस्यो को परेशान किया जा रहा है, पीड़ित ने थक हार कर सीओ कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें पीड़ित देशराज पुत्र श्रीराम नि ग्राम बरवलिया मजरे हलोर ने सत्य नारायण पुत्र सेतराम, गोपाल पुत्र सत्य नारायण, अवधेश पुत्र सेत राम निवासीगण बरवलिया मजरे हलोर के ऊपर आरोप लगाया है की उनको किसी ना किसी मामले में लगातार षड्यंत्र करके फसाया जाता है। कुछ दिन पूर्व एक मामले की शिकायत की गई थी जिसमे सोलर पैनल को पत्थर मारकर तोड़ने का आरोप लगाया गया था ऐसे ही किसी ना किसी मामले में फसा दिया जाता है। पीड़ित ने निष्पक्ष जाँच कराने की गुहार सीओ से लगाई है।