रायबरेली: मुख्य विकास अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ की बैठक, दिये निर्देश | विशेष अभियान चलाकर कक्षा 8 उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कराएं नामांकन

रायबरेली: मुख्य विकास अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ की बैठक, दिये निर्देश | विशेष अभियान चलाकर कक्षा 8 उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कराएं नामांकन
मुख्य विकास अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ की बैठक, दिये निर्देश
विशेष अभियान चलाकर कक्षा 8 उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कराएं नामांकन

राजन प्रजापति

रायबरेली। कक्षा 8 उत्तीर्ण प्रत्येक छात्र/छात्रा का नामांकन निकटवर्ती माध्यमिक विद्यालयों में बढ़ाने के उद्देश्य से माध्यमिक स्तर पर दिनांक – 01 जुलाई, 2023 से दिनांक 31 जुलाई, 2023 तक विशेष नामांकन अभियान चलाये जाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की अध्यक्षता में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियो एवं माध्यमिक विद्यालयों में नामित 19 नोडल / वरिष्ठ प्रधानाचार्यों की बैठक बचत भवन में आहूत की गयी। जिसमें उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक ट्रांजिशन रजिस्टर रखा जायेगा। ट्रांजिशन रजिस्टर में विगत शैक्षिक वर्ष में कक्षा-8 उत्तीर्ण करने वाले छात्र / छात्रा का विवरण तथा उसके कक्षा-9 में प्रवेश लेने की स्थिति, कक्षा-9 मे प्रवेश की दशा में विद्यालय का नाम आदि का उल्लेख हो। साथ ही प्रत्येक राजकीय तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिये 05 किमीo की परिधि में अवस्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय को फीडर विद्यालय के रूप में चिन्हित किया जायेगा । माध्यमिक विद्यालय द्वारा फीडर विद्यालय के कक्षा-8 उत्तीर्ण करने वाले समस्त छात्र / छात्राओं को कक्षा 9 में प्रवेश दिया जायेगा। अभिभावक द्वारा किसी अन्य विद्यालय में नामांकन कराने के अनुरोध पर उक्त से छूट होगी।
नामित प्रभारी अधिकारी अपने विकास खण्ड / नगर क्षेत्र से सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर विद्यालयवार कक्षा-8 उत्तीर्ण छात्र / छात्राओं की एक सूची संकलित करेंगे। सम्बन्धित उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका के साथ निकटवर्ती माध्यमिक विद्यालय राजकीय / अनुदानित / स्ववित्तपोषित अथवा अन्य बोर्डों के माध्यमिक शिक्षकों के शिक्षकों की संयुक्त टीम बनाकर नामांकन हेतु घर-घर सम्पर्क करेगें। अभियान के अन्त में विकास खण्डवार बेसिक शिक्षा विभाग के खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा माध्यमिक शिक्षा के विकास खण्ड प्रभारी के संयुक्त हस्ताक्षर से शत्-प्रतिशत् नामांकन का प्रमाण पत्र दिया जायेगा । बैठक में ओमकार राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पी०पी०टी० के माध्यम से समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नामित नोडल को कक्षा-8 उत्तीर्ण छात्रों का माध्यमिक विद्यालयों में शत्-प्रतिशत पंजीकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया।