बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मनाई गई जयंती _____बचत भवन में जिलाधिकारी ने डा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित | जिला सूचना कार्यालय में मनाई गई अंबेडकर जयंती
बचत भवन में जिलाधिकारी ने डा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 133वी जयंती जनपद में मनाई गई। कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सभागार में आयोजित गोष्ठी में भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद किया गया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ अम्बेडकर जातिवाद, संप्रदायवाद और भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों को विकास के मार्ग में सबसे बड़ा अवरोध मानते थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब शोषित, दलित, पिछड़े व सर्वसमाज के उत्थान के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे, उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हम सभी चाहे जिस पद पर हो वहां पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट बाबूराम एवम कलेक्ट्रेट परिवार के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।