रायबरेली: जिला जज ने एडीआर सेंटर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

रायबरेली: जिला जज ने एडीआर सेंटर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
रायबरेली: जिला जज ने एडीआर सेंटर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

राजन प्रजापति

रायबरेली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एडीआर सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली में राष्ट्रीय ध्वज माo जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के द्वारा फहराया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि भारत अपनी आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस बार का स्वतंत्रता दिवस हम भारतीयों के लिए कई मायने में खास है। जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना द्वारा कहा गया कि स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत लोगों के दिलों में ऊर्जा और एकता का जोश भरने के लिए ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान भी चल रहा है। माo जनपद न्यायाधीश द्वारा एडीआर सेन्टर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के द्वारा पराविधिक स्वयं सेवकों को परिचय पत्र भी वितरित किया गया। इस अवसर पर माo अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिला जज त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभात कुमार यादव, आलोक कुमार सिंह, राकेश कुमार तिवारी, अमित कुमार यादव-प्रथम, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार, प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनव जैन, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण एवं पराविधिक स्वयं सेवक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।