भू-राजस्व के मामले में संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच की जाए: जिलाधिकारी डीएम व एसपी ने थाना दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद, दिये सख्त निर्देश

भू-राजस्व के मामले में संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच की जाए: जिलाधिकारी  डीएम व एसपी ने थाना दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद, दिये सख्त निर्देश
भू-राजस्व के मामले में संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच की जाए: जिलाधिकारी
डीएम व एसपी ने थाना दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद, दिये सख्त निर्देश

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ थाना दिवस पर कोतवाली नगर और कोतवाली महराजगंज में लोगों की समस्याएं सुनी। आपको बता दें उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि भू-राजस्व के मामले में संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच की जाए और मौका मुआयना करने के उपरांत ही समस्याओं का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को एक ही कार्य के लिए बार-बार दौड़ाया न जाए। महिला संबंधी प्रकरणो में तत्काल कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी के सामने पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा संबंधी मामले आए। जिसे उन्होंने निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।