जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महराजगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न | डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद, दिये निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महराजगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न | डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद, दिये निर्देश
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महराजगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद, दिये निर्देश

जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। आपको बता दें महराजगंज तहसील में डीएम-एसपी के नेतृत्व में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सुनी फरियादियों की फरियाद संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। वहीं इस दौरान राजस्व से 41, पुलिस 21, विकास 04, विधुत 02 अन्य 12 कुल 81 शिकायती पत्र आये जिसमें से मौके पर 07 शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनसामान्य की शिकायतों को सुनकर मौके पर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
नवनिर्वाचित सभासदों ने पहुंच कर शिकायती पत्र दिया शिकायती पत्र में कहा नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदगण शपथ हो जाने के बाद बोर्ड की बैठक के दौरान अध्यक्ष व सभासदगण जो चुन कर आये है वही बैठक में मौजूद रहे  अध्यक्ष व सभासदगण की पर कोई अन्य व्यक्ति प्रतिनिधि के रूप में बैठक में उनकी जगह भाग ने ले व बोर्ड की बैठक सीसीटीवी कैमरा की देखरेख में करायी जाने की गुहार नवनिर्वाचित सभासदगण नुरुल हसन, विनीत कुमार, जमुना प्रसाद, मोo मुश्ताक, राम कुमार यादव, ऊषा त्रिपाठी ने मांग किया है।