ब्लाक महराजगंज: लापरवाही व भ्रष्टाचार का एक और करनामा उजागर, कागजों पर हुआ वृक्षारोपण, लावारिस फेंके गए पौधे, ग्रामीणों में आक्रोश कार्यवाही की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। अपने कारनामों को लेकर लगातार चर्चा में रहता है ब्लाक महराजगंज। लापरवाही व भ्रष्टाचार का एक और मामला ग्रामीणों ने उजागर कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण महत्वाकांक्षी योजना में घोर लापरवाही सामने आई है। कागजों पर हो गया वृक्षारोपण और लावारिस फेके गए पौधों की वीडियो सोशल मीडिया पर लापरवाही व भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है पूरा मामला ब्लॉक क्षेत्र के कोटवा मदनिया का है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी पर कार्यवाही की मांग किया है। कोटवा मदनिया ग्राम सभा के दरियावगंज गांव में चारागाह में सैकड़ों
की संख्या में पौधरोपण के लिए लाये गये पौधे लावारिस मिले। ग्रामीणों द्वारा लावारिस पड़े पौधों का वीडियो बना कर सोशल
मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम
प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पौधरोपण के कार्यक्रम में घोर लापरवाही की गई और पौधरोपण के नाम पर 24 हजार 143 रुपये का भुगतान भी करा लिया गया है। ग्रामीणों द्वारा ज़ब मामला उजागर किया गया तो अधिकारी जाँच कराकर कार्यवाही की बात कर रहे है।






