लामी घटना के मुख्य आरोपी को ट्रामा सेंटर से लाया गया सीएचसी, जिला अस्पताल रेफर, पत्नी ने खड़े किए सवाल

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। बीते दिनों चंदापुर थाना क्षेत्र के लामी में भूमि के विवाद में दो पक्षो में मारपीट हुई थी जिसमे महिला सुनीता की अस्पताल में मौत हो गई थी, मामले के मुख्य आरोपी शैलेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। शनिवार 19 जुलाई को आरोपी को पुलिस की निगरानी में सीएचसी महराजगंज लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ एसके राय ने बताया शैलेंद्र सिंह की हालत काफी गंभीर है जिनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष चंदापुर अरविंद सिंह ने बताया अपेक्स हॉस्पिटल से परिजन डिस्चार्ज कराकर सीएचसी लाए थे जहां से उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोपी शैलेंद्र सिंह की पत्नी श्वेता सिंह ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाया है और एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है।






