वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
रिपोर्ट: धीरेन्द्र प्रताप सिंह
महराजगंज रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन सलेथू के प्रांगण में बी.ए.,बी.एस.सी., बी एड, डी एल एड के विद्यार्थियों की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार, डी एल एड प्राचार्य धीरेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश राजेश टंडन विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर डॉ.अरूण चौधरी आदि प्राध्यापकों ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम सत्र में बालक संवर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बीएससी की टीम ने 2- 0 से जीत हासिल की। 100 मी दौड़ बालक वर्ग में कौशलेंद्र पांडे प्रथम ,विकास मिश्रा द्वितीय ,आदित्य कुमार भारती तृतीय रहे ।वहीं बालिका संवर्ग में विमलेश कुमारी प्रथम, शिवानी द्वितीय ,प्रियांशी सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। भला फेक बालक वर्ग की प्रतियोगिता में कौशलेंद्र पांडे प्रथम ,आदित्य कुमार द्वितीय ,जयकुमार तृतीया स्थान से विजय का खिताब हासिल किया। कौशलेंद्र पांडे आज की प्रतियोगिताओं में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राएं बड़े ही उत्साह के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलों में भाग ले रहे हैं। प्रथम दिवस की प्रतियोगिता में प्रेम शंकर जायसवाल, जे सी श्रीवास्तव, सौरभ कुमार, अनीता मौर्या ,खुशबू सिंह ,वंदना पांडे, सफक खातून ,रेखा मिश्रा, प्रगति तिवारी , विजय कुमार, प्रमोद कुमार,आशीष वर्मा,अनुभव त्रिपाठी निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।