वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की सम्मान जनक पूर्ण हो रही शासकीय अधिवर्षता आयु के अवसर पर दी गई भावभीनी विदाई, केक काटकर मनाया गया पत्रकार का जन्मदिन

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की सम्मान जनक पूर्ण हो रही शासकीय अधिवर्षता आयु के अवसर पर दी गई भावभीनी विदाई, केक काटकर मनाया गया पत्रकार का जन्मदिन
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की सम्मान जनक पूर्ण हो रही शासकीय अधिवर्षता आयु के अवसर पर दी गई भावभीनी विदाई, केक काटकर मनाया गया पत्रकार का जन्मदिन 

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला महामंत्री मीना सोनकर के संयोजन में अनूप मिश्र वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की सम्मान जनक पूर्ण हो रही शासकीय अधिवर्षता आयु के अवसर पर महराजगंज स्थित मां संतोषी माता के मन्दिर परिसर में भावभीनी विदाई तथा पत्रकार राजन प्रजापति के जन्म दिन का भव्य समारोह आयोजन बडे ही धूमधाम के साथ बहन मिथलेश, प्रिया शुक्ला, सुधा बाजपेयी, सीता मौर्या, सुनीता सिंह, शैलेश, सत्यवती, ज्ञानवती सहित सैकड़ों की संख्या में भाईयों और बहनों द्वारा बुकें व प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए किया गया। वहीं उपस्थित बहन द्वारा विदाई गीत सभी का मनमोह लिया। इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, नगर पंचायत महराजगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात शाहू द्वारा रामदरवार व बुकें भेंट करते हुए अनूप मिश्र व राजन प्रजापति के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए अनूप मिश्र से अपेक्षा कि की वह अपने पिता स्मृतिशेष पंo सूर्य कान्त मिश्र जी जो सभी जाति वर्ग धर्म सम्प्रदाय के में आदर्श रहे हैं उनके पदचिन्हों पर चलकर पिता का नाम रोशन करतें रहें। कार्यक्रम में अनूप मिश्रा की पत्नी मन्जू मिश्रा नाती ओम अनमोल रेनू, कर्मचारी नेता प्रमोद मिश्र की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रभारी हरिश्चंद्र द्वारा किया गया।