सड़कों पर लगने वाले अतिक्रमण को हटाया जाए- जिलाधिकारी
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में की। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने सड़क सुरक्षा पखवाड़े हेतु प्रस्तावित कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगाई जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए कि लोग दो पहिया वाहन चलाने समय हेलमेट जरूर पहने और मोबाइल पर बात न करे। राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध काटो को बंद किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों पर पार्किंग की भी व्यवस्था कराई जाए। हिट एंड रन के मामले में कानून की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाए। जनपद में जितने भी चौराहे हैं उन पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। यातायात नियामो को तोड़ने वालो पर कार्यवाही की जाए। जनपद में सड़कों पर लगने वाले अतिक्रमण को हटाया जाए। साथ ही पार्किंग के लिए बेंडिंग जोन बनाया जाए। शहर के बाहर से आने वाले भारी वाहनों को नियमित समय पर ही प्रवेश दिया जाए। बैठक में सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।