6 साल में दंगामुक्त हुआ उत्तर प्रदेश, बना सबसे अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर वाला प्रदेश, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनवाई उपलब्धियां

6 साल में दंगामुक्त हुआ उत्तर प्रदेश, बना सबसे अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर वाला प्रदेश, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनवाई उपलब्धियां

राजन प्रजापति

6 साल में दंगामुक्त हुआ उत्तर प्रदेश, बना सबसे अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर वाला प्रदेश, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनवाई उपलब्धियां

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल का शनिवार को एक वर्ष पूरा कर लिया। सीएम योगी ने 6 साल में हुए विकास कार्य उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 6 साल में कोई दंगा नहीं हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दिलाई है ये प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हो पाया है। उन्होंने  कहा कि 6 साल पहले उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों के अंदर नकारात्मक भाव पैदा होता था। लेकिन आज उत्तर प्रदेश के शासन व्यवस्था की हर तरफ तारीफ हो रही है। हमने जो कहा उसे कर दिखाया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती को पूरी पारिर्दशता के साथ लागू किया गया। उन्होंने कहा कि परिवारवाद, जातिवाद को उत्तर प्रदेश से समाप्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोरोना काल में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में महामारी पर नियंत्रण करने में सफल रही। डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है। 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट बांटने का काम किया। हर वर्ग के युवाओं को रोजगार का अवसर मिला। हमारी सरकार को आज दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री जी जिनकी प्रेरणा मार्गदर्शन हमारा संबल है, उनके मार्गदर्शन मे उत्तर प्रदेश ने देश दुनिया मे नई पहचान बनाई है उनका आभार प्रकट करता हूँ।