नगर पंचायत महराजगंज की बोर्ड बैठक शांति से हुई सम्पन्न, बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा

नगर पंचायत महराजगंज की बोर्ड बैठक शांति से हुई सम्पन्न, बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा

राजन प्रजापति, जागरण टाइम्स न्यूज

नगर पंचायत महराजगंज की बोर्ड बैठक शांति से हुई सम्पन्न, बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। 

नगर पंचायत की बोर्ड बैठक शांति से हुई सम्पन्न, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर बनी सहमति। बताते चलें नगर पंचायत सभागार में चेयरमैन सरला साहू की। अध्यक्षता में बोर्ड बैठक संपन्न हुई। वहीं बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों को लेकर कई प्रस्ताव पास हुए बोर्ड की आम सहमति से नगर पंचायत अध्यक्ष ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए लोगों के बकाया गृहकर, जलकर व व्यापार कर में लगने वाले अधिभार पर सौ प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया। उपस्थित सभासदों ने भी विकासकार्यों को लेकर अपनी बात बैठक में उठाया। बोर्ड बैठक में अधिशाषी अधिकारी अनुराग शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू, चैयरमैन पति प्रभात साहू व सभी सभासदगण उपस्थित रहे। बोर्ड बैठक में नगर के विकास को लेकर अनेकों कार्य पर चर्चा की गई साथ ही बोर्ड की बैठक में पं० दीनदयाल नगर विकास योजना से 50 लाख का प्रस्ताव पास हुआ। जिसमें नगर का सुंदरीकरण इंटरलॉकिंग पेयजल व्यवस्था सड़क बिजली सफाई व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव पास किया गया। चेयरमैन सरला साहू ने बोर्ड बैठक में लोगों के बकाया जलकर, गृहकर व व्यापार कर पर लगे अधिभार पर 100 फीसदी छूट देने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने स्वागत किया।

लोकप्रिय नगर पंचायत अध्यक्ष (चैयरमैन) सरला साहू व अध्यक्ष पति प्रभात साहू ने कहा...

लोकप्रिय नगर पंचायत अध्यक्ष (चैयरमैन) सरला साहू व अध्यक्ष पति प्रभात साहू ने जानकारी देते हुए बताया बोर्ड की बैठक शांति से संपन्न हुई है कई विकास कार्यों पर चर्चा हुई है लगातार नगर का विकास कराया जा रहा है और बोर्ड की बैठक में जो विकासकार्यों पर चर्चा हुई है उस पर भी तेजी से कार्य किया जायगा जिससे नगर का विकास तेजी से चलता रहे हमेशा जनता के हितों को देखते हुए कार्य किया गया है। इस दौरान सभासद अंकुर गुप्ता, फिरोज अहमद, नूरुल हक, रामकुमार यादव, सतीश कुसमेश, विनीत वैश्य, कौशर कुरैशी, विजय कुमार सहित अन्य सभासदगण मौजूद रहे।