साइबर अपराध: सीएम योगी के सख्‍त न‍िर्देश, साइबर अपराध पर करें नियंत्रण, फास्ट ट्रैक कोर्ट का होगा गठन, साइबर अपराध को लेकर यूपी सरकार ने जताई चिंता

साइबर अपराध: सीएम योगी के सख्‍त न‍िर्देश, साइबर अपराध पर करें नियंत्रण, फास्ट ट्रैक कोर्ट का होगा गठन, साइबर अपराध को लेकर यूपी सरकार ने जताई चिंता

जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो: राजन प्रजापति

साइबर अपराध: सीएम योगी के सख्‍त न‍िर्देश, साइबर अपराध पर करें नियंत्रण, फास्ट ट्रैक कोर्ट का होगा गठन, साइबर अपराध को लेकर यूपी सरकार ने जताई चिंता 

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे लगातार साइबर अपराध को लेकर यूपी सरकार ने चिंता जताई है। सरकार द्वारा इसके नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइबर अपराध पर नियंत्रण लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश दिए है। वहीं सीएम ने साइबर अपराध के पीड़ितों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करने को भी कहा है, ताकि पीड़ितों की अलग सुनवाई की जाए और उन्हें जल्द न्याय मिल सके। इसके लिए एक प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। जिसको जल्द ही अमली रूप दिया जाएगा।  

आपको बता दें कि सीएम योगी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करने के लिए निर्देश देते समय यह भी कहा है कि, जब तक साइबर अपराध के मामलों की सुनवाई के लिए अलग फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन नहीं होता, तब तक जिलों में गठित डेजिगनेटेड पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल अफेंसेस) कोर्ट में इन मामलों की सुनवाई सुनिश्चित कराई जाए। साइबर अपराध के लंबित मामलों का जल्द निस्तारण कराने का निर्देश भी दिया है। शासन स्तर पर इसे लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है।

सरकार ने दिया साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करने का निर्देश राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोग साइबर अपराध का शिकार हो रहे है और इस अपराध से बचने के लिए उन्हें इसके बारे पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसी के चलते सरकार ने साइबर सुरक्षा और इसके बारे जागरुकता फैलाने के लिए राज्य स्तर पर साइबर समन्वय टीम का भी गठन करने का फैसला किया है। वहीं, सरकार ने लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) का व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने का भी निर्देश दिया गया है।