►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
7 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा व 20 ग्राम स्मैक बरामद, 6 अभियुक्तों को महराजगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। कोतवाली पुलिस लगातार अपराधियों पर कस रही नकेल चप्पे-चप्पे पर बनी है पुलिस की पैनी नजर। आपको बता दें अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत अलग-अलग कई स्थानों से 7 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा व 20 ग्राम स्मैक बरामद कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मांझगांव नहर पुल पर चेकिंग के दौरान एसआई राम नरायन व उनकी टीम ने राजकुमार तिवारी पुत्र महादेव निवासी जमुरांवा व पूरे पहलवान सिंह मजरे सिरसा निवासी यशवंत सिंह पुत्र शिवशंकर के पास से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा है।दूसरी घटना में चंदापुर चौकी क्षेत्र के पहरांवा चौराहे से चंदा पुर मोड़ की तरह जाने वाले रोड पर सोमवार की रात्रि में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवक नारेंद्र सिंह पुत्र राम राज निवासी अहमदगंज सलेथू, अजीत सिंह पुत्र जंगजीत सिंह निवासी गांव दशवंतपुर व राजकरन पुत्र रामहेत निवासी ग्राम गोलहा के कब्जे से 6 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर जेल भेजा है। तीसरे सघन चेकिंग अभियान में क्षेत्र के असनी चौराहे से हलोर निवासी हंसराज पुत्र शोभनाथ की तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद कर जेल भेजा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया सघन चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्र तीनों जगहों से गिरफ्तार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है और लगातार क्षेत्र में नजर बनी हुई है। अपराध की गतिविधियों में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।