कैर प्रधान प्रतिनिधि मंशाराम पाल से अभद्रता करना पड़ा भारी, पुलिस ने शांति भंग करने वालों पर दिखाई सख्ती, दी चेतावनी
►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
♦कैर प्रधान प्रतिनिधि मंशाराम पाल से अभद्रता करना पड़ा भारी, पुलिस ने शांति भंग करने वालों पर दिखाई सख्ती, दी चेतावनी
♦दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने कोतवाली पहँच कर प्रभारी निरीक्षक से किया वार्ता
♦प्रधान प्रतिनिधि के साथ हुई घटना पर प्रधानों ने जताई नाराजगी
♦गांव में शांति भंग करने वालों और अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : प्रभारी निरीक्षक
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। एक सप्ताह पूर्व विकासखण्ड के कैर गांव में प्रधान प्रतिनिधि मंशाराम पाल पर एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान गंगाराम व उनके समर्थकों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि मंशाराम पाल के साथ अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद कई दर्जन ग्राम प्रधानों ने कोतवाली पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल से वार्ता किया था जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिया गांव में कोई भी शांति नहीं भंग कर पायगा और अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायगी। जिसके बाद पूर्व प्रधान गंगाराम व समर्थकों द्वारा जो अभद्रता की गई थी उस पर कड़ी फटकार लगाई और हिदायत दी गई जिसके बाद गांव में शांति का माहौल बन सका। विगत कई दिनों से कैर गांव से प्रधान द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया जा रहा था पूर्व प्रधान लगातार शांति भंग कर रहे है और विकास कार्यों में बाधा डाल रहे है जिसके बाद पुलिस का कड़ा रुख देख गांव में सन्नाटा पसर गया और पुलिस की पैनी नजर गांव में बनी हुई है। इस मौके पर शिव सागर पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह (दद्दू सिंह), संत कुमार, उमेश कुमार (कुन्नू), रणविजय सिंह, केशव चौधरी, सुनील मौर्य, रमेश मौर्य, विशेषर, आरपी साहू, राजकुमार सहित कई दर्जन की संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।