रायबरेली: महावीर हनुमान मंदिर का 112.16 लाख रुपये से होगा सौंदर्यीकरण, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंदिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद, ग्रामीणों से किया वार्ता

रायबरेली: महावीर हनुमान मंदिर का 112.16 लाख रुपये से होगा सौंदर्यीकरण, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंदिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद, ग्रामीणों से किया वार्ता

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली: महावीर हनुमान मंदिर का 112.16 लाख रुपये से होगा सौंदर्यीकरण, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंदिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद, ग्रामीणों से किया वार्ता

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

रायबरेली। (जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो) गुरुवार को प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिनेश प्रताप सिंह के अथक प्रयासों से अमावां ब्लाक के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित महावीर मंदिर का सौंदर्यीकरण होना है। राज्य मंत्री महावीर हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पर सबसे पहले उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद उपस्थित लोगों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। मंदिर के सौंदर्यीकरण की जानकारी होने पर वहां मौजूद लोगों ने राज्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मंदिर के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिए परियोजनाएं स्वीकृत की गयी हैं। मन्दिर के पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए 112.16 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को पूरा कराते हुए शीघ्र कार्य शुरू कराने की अपेक्षा पर्यटन विभाग से की गयी है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने पर जिले की प्राचीन धरोहरों को संरक्षित किया जा सकेगा। हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिलेंगी और समय समय पर मेला व अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। जिसको लेकर ग्रामीणों से मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने चर्चा किया और आगे की प्रक्रिया को करने के लिये योजना बनाई गई और सभी का मुंह मीठा कराया गया।
महराजगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने राज्यमंत्री के पहुंचने से पहले पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ग्रामीणों से वार्ता भी किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सोथी श्रीकांत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बल्ला पंकज गुप्ता, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि बल्ला केदार मौर्य, 
विजय राज सिंह, दीपू सिंह, छंगा सिंह, ज्योना प्रधान उमेश कुमार (कुन्नू), देवेंद्र प्रताप सिंह (नीलू सिंह), शिवम तिवारी, सहदेव, आशुतोष सिंह, अनुपम जायसवाल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।