पत्रकार और सरकार दोनों के लक्ष्य एक ही: सीएम योगी आदित्यनाथ | सरकार सभी पत्रकारों को आवासीय सुविधा प्रदान करना चाहती है

पत्रकार और सरकार दोनों के लक्ष्य एक ही: सीएम योगी आदित्यनाथ | सरकार सभी पत्रकारों को आवासीय सुविधा प्रदान करना चाहती है

राजन प्रजापति

पत्रकार और सरकार दोनों के लक्ष्य एक ही: सीएम योगी आदित्यनाथ
सरकार सभी पत्रकारों को आवासीय सुविधा प्रदान करना चाहती है

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि सरकार सभी पत्रकारों को आवासीय सुविधा प्रदान करना चाहती है। गोरखपुर में एक मॉडल पर कार्य किया जा रहा है। यदि वह सफल रहा तो बहुत जल्द प्रदेश के सभी नगरों-महानगरों के पत्रकारों के लिए आवासीय योजना लाई जाएगी।
पत्रकार और सरकार दोनों के लक्ष्य एक ही: योगी
कोरोना संक्रमित होकर दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करते हुए योगी ने कहा कि कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों के बीच भी पत्रकारों ने जिस प्रकार समाज को जागरूक किया और व्यवस्था की कमियों को सकारात्मक भाव के साथ प्रकट किया, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पत्रकार और सरकार दोनों के रास्ते भले ही अलग क्यों न हों, लक्ष्य एक ही है। दोनों ही राष्ट्रमंगल और लोककल्याण का लक्ष्य लेकर काम करते हैं।
गोरखपुर में एक मॉडल पर कार्य किया जा रहा के लिए सम्पादकों की एक समिति गठित करने के भी निर्देश दिए।       
कोरोना संक्रमण से 103 पत्रकारों का असमय दु:खद निधन
सुशासन दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में दिवंगत 53 पत्रकारों के परिजनों को पांच करोड़ 30 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की। इससे पहले, बीते वर्ष जुलाई में 50 पत्रकारों के परिजनों को भी 10-10 लाख रुपये की सहायता दी गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बीच प्रदेश में 103 पत्रकारों का कोरोना संक्रमण से असमय दु:खद निधन हो गया। यह एक भावुक क्षण है। दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार हर परिवार के साथ खड़ी है। संबल के रूप में आज हर परिवार को 10 लाख रूपये की सहायता राशि दी जा रही है।