नगर निकाय चुनाव: भाजपा प्रत्याशी सरला साहू के नामांकन में उमड़ पड़ा जन सैलाब, नामांकन कर सभी का जताया आभार
►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सरला साहू ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन करने के दौरान उनके साथ दिग्गज नेताओं के साथ बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगो द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी सरला साहू ने कहा पिछले 15 वर्षो में नगर का विकास करने में हर सम्भव प्रयास किया और अधिक से अधिक लाभ जनता को दिलाने का प्रयास किया है उसी तरह आगे भी नगर का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। पूर्व विधायक राम लाल अकेला ने कहा नगर पंचायत प्रत्याशी सरला साहू को रिकॉर्ड मतों से जिताने के लिए भाजपा पूरी मजबूती के साथ मैदान में है। सरला साहू पत्नी प्रभात साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य व निवर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू की लोकप्रियता के चलते एकबार फिर जनता खुलकर समर्थन कर रही है। लगातार श्री साहू द्वारा कस्बा के विकास के साथ साथ लोगों को सम्मान देने का भी कार्य करते है सभी के सुख दुख में सबसे पहले खड़े हुए नजर आते है यही वजह है की लगातार कस्बावासी खुलकर समर्थन करते है। इस मौके पर राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजा राम त्यागी, सूर्य प्रकाश वर्मा मंडल अध्यक्ष, विनीत वैश्य, सूरज जायसवाल, विजय कुमार, सतीश कुशमेस, गीता चौरसिया, विद्यासागर अवस्थी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।