चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने सपा को दिया झटका • सपा का खेल दिया बिगाड़ • अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने प्रेस वार्ता कर भाजपा प्रत्याशी सरला साहू का खुल कर किया समर्थन • सपा की जातिगत समीकरण में भाजपा ने आखिरकार लगा दी सेंध • चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत • पढ़ें पूरी खास खबर

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने सपा को दिया झटका • सपा का खेल दिया बिगाड़  • अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने प्रेस वार्ता कर भाजपा प्रत्याशी सरला साहू का खुल कर किया समर्थन • सपा की जातिगत समीकरण में भाजपा ने आखिरकार लगा दी सेंध  • चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत • पढ़ें पूरी खास खबर

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

♦चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने सपा को दिया झटका, सपा का खेल दिया बिगाड़ 
♦अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने प्रेस वार्ता कर भाजपा प्रत्याशी सरला साहू का खुल कर किया समर्थन
♦सपा की जातिगत समीकरण में भाजपा ने आखिरकार लगा दी सेंध
♦चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, पढ़ें पूरी खास खबर

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सरला साहू के समर्थन में आए सर्व समाज के नेता पलट गई बाजी। आपको बता दें भाजपा से सरला साहू, सपा से शोभनाथ वैश्य, कांग्रेस से इरशाद आलम, बसपा से मोo ताहिर ने पूरी ताकत झोंक दिया। पूरा दिन कस्बे में रैलियों की गूंज रही। वहीं चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन भाजपा प्रत्याशी सरला साहू ने कस्बे की गलियों में घूम-घूम कर जनता से चौथी बार उन्हे बहुमत से कुर्सी पर बैठाने की अपील की। सरला साहू के समर्थन में स्नातक एमएलसी इंo अवनीश सिंह, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, क्षेत्रीय मंत्री सुनील मौर्य सहित अन्य बड़ी संख्या में दिग्गज नेताओं ने अपने सेंकड़ों समर्थकों के साथ चुनावी भाजपा कार्यलय से पूरे कस्बे में पैदल भ्रमण कर सरला साहू के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

♦चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने सपा को तगड़ा झटका दे दिया सपा की जातिगत समीकरण में भाजपा ने आखिरकार सेंध लगाकर सपा प्रत्याशी शोभनाथ वैश्य का खेल बिगाड़ दिया।

सपा प्रत्याशी शोभनाथ वैश्य जातिगत रणनीति बनाकर चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन वह भी गड़बड़ हो गया। अल्पसंख्यक समुदाय को समझाने में लगे सपा नेताओं को तब तगड़ा झटका लग गया जब भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आए मौलाना अतीकुर्ररहमान, मौलाना अतीकुर्ररहमान ने खुल कर भाजपा प्रत्याशी सरला साहू का समर्थन किया और जनता से अपील किया की सरला साहू को चौथी बार रिकॉड मतों से जीत दिलाए।

♦वहीं अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष इंo विजय रस्तोगी, जिला महामंत्री आलोक गुप्ता, जिला संरक्षक डाo जेके गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी सरला साहू के समर्थन में मतदान की अपील करते हुए सपा की जातिगत समीकरण में सेंध लगा दी है।

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने प्रेस वार्ता कर भाजपा प्रत्याशी सरला साहू का खुल कर समर्थन किया और कहा भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जिताएं यह अपील की गई।