जिला पंचायत अध्यक्ष धरना पर बैठी, लगाए कई गंभीर आरोप

जिला पंचायत अध्यक्ष धरना पर बैठी, लगाए कई गंभीर आरोप
जिला पंचायत अध्यक्ष धरना पर बैठी, लगाए कई गंभीर आरोप  

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी ही सरकार की पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गईं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जो आरोप लगाए हैं वह भी गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में नशे का कारोबार कराया जा रहा है। महिलाएं असुरक्षित हैं और अंबेडकर प्रेमियों की नहीं सुनी जा रही है। मामला ऊंचाहार कोतवाली परिसर का है। यहां अचानक भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी कोतवाली परिसर में पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं। सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि को धरने पर बैठा देख कोतवाल के हाथ पांव फूल गए। कोतवाल तुरंत उनके पास पहुंचे और क्षमा याचना कर धरना समाप्त करने की गुहार लगाते रहे। रंजना चौधरी ने धरना तो समाप्त कर दिया लेकिन इस दौरान उन्होंने जो आरोप लगाए वह निहायत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की इतिश्री कर ली। पूरे इलाके में खुले आम नशे का कारोबार कराया जा रहा है और पुलिस चुप है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एनटीपीसी में गेट पास पुलिस वेरिफिकेशन में पांच सौ रुपए की रिश्वत ली जा रही है।