सोथी गांव में आयोजित हुआ मेला व दंगल, दंगल में पहुंचे दर्जनों पहलवानों ने अपने कला का प्रदर्शन किया

सोथी गांव में आयोजित हुआ मेला व दंगल, दंगल में पहुंचे दर्जनों पहलवानों ने अपने कला का प्रदर्शन किया

►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति

सोथी गांव में आयोजित हुआ मेला व दंगल, दंगल में पहुंचे दर्जनों पहलवानों ने अपने कला का प्रदर्शन किया

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। 
क्षेत्र के सोथी गांव में आयोजित हुआ मेला व दंगल। बताते चलें दोपहर बाद मेले का आयोजन हुआ जिसमें घरेलू सामानों के साथ ही खाने पीने की दुकानें लगी।  सोथी धाम का मेला व दंगल शांति से हुआ संपन्न। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के बाद सोथी धाम का मेला तथा दंगल दोनों बड़े अच्छे ढंग से शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ। मेला के आयोजक मान बाबा, अध्यक्षता कर रहे सोथी प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत सिंह एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित यादव, कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यगण, राम बाबू शुक्ला, श्यामू शुक्ला, आशीष शुक्ला, रवी सिंह, सियाराम चौरसिया, शनी सिंह, कुलदीप सिंह, मोनू सिंह, लक्ष्मी नाथ सिँह, हँस राज सिंह, विनोद सिंह, देवेंद्र सिँह, राम निहोर सहित बड़ी संख्या में गांव व आसपास के लोग मौजूद रहे। वहीं दंगल का शुभारम्भ मान बाबा के द्वारा किया गया। दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चौकी इंचार्ज थुलवासा। दर्जनों पहलवानों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। दंगल में कुल 35 कुश्ती हुई जिसमें से आखिरी कुश्ती 2100 रुपये की अंकित सिंह निवासी सेनपुर व बबलू रासन्तिपुर के बीच हुई और अंकित सिंह विजयी घोषित हुए। दंगल में पहुंचे एक से एक पहलवानों ने अपने कला का प्रदर्शन किया।