बरसात के मौसम से पहले जाग जाते जिम्मेदार तो ना होती दर्जनों गोवंशों की मौत का आखिर जिम्मेदार कौन?

बरसात के मौसम से पहले जाग जाते जिम्मेदार तो ना होती दर्जनों गोवंशों की मौत का आखिर जिम्मेदार कौन?

राजन प्रजापति,  ►जागरण टाइम्स न्यूज

बरसात के मौसम से पहले जाग जाते जिम्मेदार तो ना होती दर्जनों गोवंशों की मौत का आखिर जिम्मेदार कौन?

जागरण टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। बरसात के मौसम से पहले जाग जाते जिम्मेदार तो ना होती दर्जनों गोवंशों की मौत का आखिर जिम्मेदार कौन? बताते चलें क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोन के बखतखेर में गौशाला बनी हुई है जिसमें लापरवाही उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया। देखते ही देखते दर्जनों गोवंशों की मौत हो गई जब मामला ने तूल पकड़ा तब प्रशासनिक अधिकारी नींद से जागे और खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लिया। मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है व्यवस्था में तेजी से सुधार किया जा रहा है जल्द ही व्यवस्था पटरी पर होगी।